Bihar Board tenth Consequence 2025 Kab Aayega – नमस्कार दोस्तों, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। इसी बीच बोर्ड अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने कक्षा 10वीं की रिजल्ट तारीख को लेकर एक अहम जानकारी दिया हैं….इस लेख में विस्तार पूर्वक कक्षा 10वीं की रिजल्ट पे चर्चा करेंगे। इसलिए आप सभी इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें……
इसी लेख के अंत में आपको महत्वपूर्ण क्विक लिंक्स भी प्रदान किया जा रहा हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Bihar Board tenth Consequence 2025 Kab Aayega ~ General
Identify Of The Board |
Bihar College Examination Board, Patna |
Identify Of The Examination |
Matric Annual Examination 2025 |
Examination Date |
15-25 Feb 2025 |
Admit Card Launched Date |
08 January 2025 |
Sensible Examination Date |
20-23 January 2025 |
Consequence Out Date? |
April – 2025 1st Weeks (Excessive Anticipated) |
Consequence Verify Doc |
|
Consequence Verify Mode |
On-line |
रिजल्ट में कौन-कौन सी जानकारी होगी? – |
|
Official Web site |
biharboardonline.bihar.gov.in |
Bihar Board tenth Consequence 2025 Kab Aayega ~ सम्पूर्ण जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB, Patna) के बोर्ड अध्यक्ष श्री आनंद किशोर की माने तो कक्षा 10वीं की रिज़ल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएगा। यह जानकारी प्रभात खबर के संवादाता बोर्ड अध्यक्ष बात करते हुए दिए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया हैं, कि जिस भी छात्र/छात्रा का किसी कारण वश परीक्षा से वंचित रह गए उन सभी की विशेष परीक्षा अप्रैल में जारी किया जाएगा।
• बोर्ड अध्यक्ष ने यह बताया हैं, अभी साल में दो बार बोर्ड परीक्षा लेने को तैयार नहीं हैं।
मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन 1 फरवरी से 10 मार्च तक होगी –
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के कापियों के मूल्यांकन की तिथि बोर्ड परीक्षा की ओर से निर्धारित कर दी गई हैं। कॉपियों का मूल्यांकन दिनांक 1 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
कॉपी मूल्यांकन के बाद टॉपर वेरिफिकेशन होगी —
कक्षा 10वीं के कॉपी मूल्यांकन पूर्ण रूप से जिस दिन खत्म हो जाएगी। उसके बाद 300-400 टॉपर बच्चों का शॉर्टलिस्ट किया जाएग। फिर उन सभी बच्चे के पास बोर्ड ऑफिस के द्वारा कॉल किया जाएगा। फिर उनको पटना बोर्ड ऑफिस बुलाया जाएगा। फिर उनसे लिखित तथा मौखिक परीक्षा ली जाएगी। फिर उन सभी टॉपर बच्चों को आने जाने की खर्च दिया जाएगा। फिर उनको घर भेज दिया जाएगा।
बोर्ड के लिए सबसे बड़ी चुनौती, टॉपर लिस्ट तैयार करना
दोस्तों, जब छात्रों का टॉपर वेरिफिकेशन बोर्ड के द्वारा कर ली जाती हैं, तो सबसे बड़ी चुनौती उनके सामने यह आती हैं कि अब इसमें से किसको टॉपर लिस्ट में रखा जाए। फिर भी बोर्ड अध्यक्ष अपने Finest Trainer एवं बच्चे की Finest Efficiency के आधार पर Topper Listing की PDF तैयार कर लेती हैं।
वेबसाइट पे रिज़ल्ट अपलोड करना
दोस्तों, जब सारी प्रकिया सम्पन्न हो जाती हैं तब बोर्ड के द्वारा सभी बच्चों का रिज़ल्ट अधिकारिक वेबसाइट पे अपलोड करना या किसी नए वेबसाइट पर अपलोड करना।
अब रिजल्ट की तारीखों का ऐलान करना
जब Consequence को Web site पर अपलोड कर दी जाती है, तब बोर्ड के अधिकारिक Tweeter (X), Fb & Instagram पे रिजल्ट जारी करने की तिथि तथा समय जारी की जाती हैं।
अंत में, रिजल्ट जारी करना
अंत में, बोर्ड अध्यक्ष, बिहार शिक्षा मंत्री तथा बोर्ड जे सभी टीम के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करना एवं निर्धारित समय पे रिज़ल्ट को पब्लिक करना। जब रिजल्ट पब्लिक कर दी जाती हैं तब छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक घर बैठे इंटरनेट या SMS के माध्यम से रिजल्ट देख पाते हैं।
How To Verify Bihar Board tenth Consequence 2025 ?
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –
Step 1 ~ सबसे पहले छात्रों को बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पे विजिट करना होगा।
Step 2 – यहां पे आपको Click on Right here For tenth Consequence 2025 के नाम से लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करने होंगे।
Step 3 – अब छात्रों के सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर छात्र/छात्रा अपना Roll Quantity, Roll Code तथा Captcha डालकर View Consequence के बटन पे क्लिक करेंगे।
Step 4 – अंत में, आपका रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे भविष्य में काम आने हेतु Pdf Formet या Display screen Shot में Consequence को सहेज कर रख ले।
Some Essential Hyperlink
tenth Consequence Verify Hyperlink |
Hyperlink 1
Hyperlink 2 (Hyperlink Lively Quickly) |
Telegram |
Telegram Web site |
FAQs
Q1. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
अप्रैल – 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
Q2. रिजल्ट चेक करने के लिए कौन-कौन से डिटेल्स जरूरी हैं?
रोल नंबर और रोल कोड अनिवार्य हैं।
Q3. यदि रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?
अपने स्कूल से संपर्क करें और बोर्ड को सुधार के लिए आवेदन दें।
This autumn. फेल होने पर क्या करें?
यदि एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, तो कंपार्टमेंट परीक्षा दें।
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट को लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रियां
सभी छात्रों के लिए एक संदेश
प्यारे बच्चों, रिज़ल्ट में जैसा भी नंबर आए आपको आप उसे प्यार पूर्वक स्वीकार कीजियेगा। एवं अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखिएगा। क्योंकि रिजल्ट की एक टुकड़ा आपके भविष्य को निर्धारित नहीं करते हैं। इसलिए कभी भी कोई भी गलत कदम नहीं उठाना हैं।
विशेष सलाह के लिए, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।