CSC ID Registration 2025: वे सभी युवा व उम्मीदवार जो कि, खुद का जन सेवा केंद्र खोलकर मोटी कमाई करना चाहते है उन्हें हम, बता देना चाहते है कि, अब आप घर बैठे खुद से अपने CSC ID के लिए रजिस्ट्रैशन कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से CSC ID On-line Apply 2025 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
दूसरी तऱफ हम, आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से ना केवल CSC ID Registration Kaise Kare के बारे मे बतायेगें बल्कि सीएससी आईडी रजिस्ट्रैशन फीस कितनी है, अनिवार्य योग्यता के साथ ही साथ CSC ID Registration Paperwork के बारे मे बतायेगें ताकि आप आसानी से अपना – अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें तथा
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के लेटेस्ट आर्टिकल्स को सबसे पहले प्राप्त करके उनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Learn Additionally – RSMSSB Driver Recruitment 2025: RSMSSB ने निकाली ड्राईवर के 2,700+ पदोें पर बम्पर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया
CSC ID Registration 2025 – Overview
Title of the Middle |
Frequent Service Middle |
Title of the Article |
CSC ID Registration 2025 |
Kind of Article |
Newest Replace |
Who Can Apply? |
tenth and twelfth Handed All India Candidates Can Apply. |
Mode of Utility? |
On-line |
Fees of TEC Certificates? |
1,479 Rs Solely |
Mode of Fee |
On-line |
Detailed Data of CSC ID Registration 2025? |
Please Learn The Article Fully |
अपना जन सेवा केंद्र खोलने हेतु घर बैठे खुद से करें अपना CSC ID Registration, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया, फीस और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत – CSC ID Registration 2025?
हम, इस आर्टिकल में, आप सभी पाठको व युवाओं का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, अपने – अपने स्व – रोजगार के तौर पर अपना जन सेवा केंद्र अर्थात् CSC खोलना चाहते है और CSC ID प्राप्त करके अपना जन सेवा केंद्र खोलने हेतु हम आपको विस्तार से CSC ID Registration 2025 प्रक्रिया के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
आपको बता दें कि, CSC ID Registration 2025 करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसमे आपको कहीं पर कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी – पूरी प्रक्रिया के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के लेटेस्ट आर्टिकल्स को सबसे पहले प्राप्त करके उनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Learn Additionally –
- Incapacity Certificates Kaise Banaye On-line (Free) : Eligibility, Paperwork, Obtain & Utility Information
- Indian Gasoline KYC On-line Kaise Kare? बिना गैस एजेंसी जाए, घर बैठे 5 मिनट में LPG KYC पूरी करें
- Agnipath Yojana Kya Hai: Eligibility Standards, Advantages, Paperwork And How To Apply
- PM Internship Scheme 2025 Free Internship with ₹5000 Month-to-month Stipend – Registration, Eligibility & Utility Course of
सीएससी आईडी रजिस्ट्रैशन फीस कितनी है?
यहां पर हम, आपको सरल व सहज भाषा मे बताना चाहते है कि, यदि आप भी अपना जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि सीएससी आईडी रजिस्ट्रैशन फीस कितनी है तो हम, आपको बता देना चाहते है कि, सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगता और इसीलिए आप CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ आपको बता देना चाहते है कि, सीएससी सेंटर खोलने के लिए, टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी) की परीक्षा पास करनी होती है और इसके लिए 1,479 रुपये का शुल्क देना होता है
CSC ID Registration Paperwork / सीएससी आईडी रजिस्ट्रैशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत?
यदि आप अपना – अपना सीएससी आई.डी रजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Proof of identification के तौर पर आधार कार्ड या पैन कार्ड,
- Proof of handle के तौर पर आधार कार्ड या 10वीं की मार्कशीट,
- आवेदक का Passport dimension {photograph},
- अभ्यर्थी के सभी Academic Qualification Paperwork,
- बैंक डिटेल्स के तहत Cancelled cheque and financial institution passbook औऱ
- अन्य डॉक्यूमेंट्स के तौर पर Voter ID card, Indian passport, police verification report, TEC certificates, or Financial institution BC certificates आदि।
उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करके आप आसानी से अपने – अपने सीएससी आई.डी हेतु रजिस्ट्रैशन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Required Eligibility For CSC ID On-line Apply?
अपना – अपना CSC (Frequent Service Middle) ID खोलने हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –
1. नागरिकता (Citizenship)
- आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक (Indian Citizen) होना चाहिए।
2. आयु सीमा (Age Restrict)
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
3. शैक्षिक योग्यता (Academic Qualification)
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास (Matriculation/SSC Move) होनी चाहिए।
- कंप्यूटर ज्ञान (Primary Laptop Data) होना जरूरी है।
4. स्थान और आधार कार्ड (Location & Aadhaar Card)
- स्थायी पते का प्रमाण आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
5. डिजिटल सेवा इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital Service Infrastructure)
- एक स्थायी दुकान या कार्यालय होना चाहिए।
- कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन और बिजली की सुविधा होनी चाहिए।
6. बैंक खाता (Financial institution Account)
- बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार से लिंक हो।
7. TEC सर्टिफिकेट (TEC Certificates) अनिवार्य
- CSC ID के लिए आवेदन करने से पहले TEC (Telecentre Entrepreneur Course) Certificates लेना अनिवार्य है।
8. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Cell Quantity & E-mail ID)
- एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिससे OTP वेरिफिकेशन किया जा सके।
9. PAN कार्ड (PAN Card)
- आवेदन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से इस सीएससी आई.डी के लिए अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Step By Step Means of CSC ID Registration 2025?
सभी युवा व आवेदक जो कि, सीएससी आई.डी रजिस्ट्रैशन करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Step 1 – पोर्टल पर New Registration करें
- CSC ID Registration 2025 अर्थात् CSC ID Registration Kaise Kare के लिए आप सभी युवाओं व आवेदको को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply का टैब मिलेगा जिसमे आपको TEC Certificates का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आने के बाद आपको Login With Us का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको 1,479 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
- अन्त में, आपको इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Step 2 – पोर्टल पर लॉगिन करके TEC Certificates के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- सफलतापूर्वक पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगा जहां पर आपको Certificates Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही आपको Login का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा –
- और यहां पर आपको आपका TEC Number प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।
Step 3 – TEC Registration के बाद CSC ID Registration 2025 करें
- आप सभी आवेदको व युवाओं द्धारा सफलतापूर्वक TEC Quantity प्राप्त करने के बाद आपको आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई के टैब मे ही New Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Choose Application Kind में, आपको CSC VLE का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर से ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको अपनी 20KB से कम की फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- साथ ही साथ नीचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके ऑनलाइन आवेदन की रसीद खुल जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –
- अब आपको यहां पर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इस रसीद का प्रिंट ले लेना होगा औऱ
- अन्त मे, आपको अपने इस प्रिंट के साथ Bank Account Passbook, Pan Card and Candidates Picture को अपने क्षेत्र के DM के पा जमा करवाना होगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी युवा व आवेदक आसानी से अपना – अपना CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
सारांश
युवाओं सहित अभ्यर्थियों को समर्पित इस आर्टिकल मे हमने आपको वेिस्तार से ना केवल CSC ID Registration 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से सीएससी आई.डी रजिस्ट्रैशन 2025 की पूरी – पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से अपना – अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें तथा
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Go to Official Web site | Be a part of Our Telegram Channel |
Apply On-line For TEC Certificates | CSC ID Registration 2025 |
On-line Standing Examine |
FAQ’s – CSC ID Registration 2025
CSC ID Registration 2025
Registration is freed from price. Simply fill your particulars and be a part of the CSC community. When you have questions, please be happy to ask.
Can I get CSC id with out tec?
For the appliance kind as CSC VLE, it’s obligatory to have a TEC Certificates Quantity. Applicant can register at https://www.cscentrepreneur.in/register for TEC Certification.
{
“@context”: “https://schema.org”,
“@kind”: “FAQPage”,
“mainEntity”: [
{
“@type”: “Question”,
“name”: “CSC ID Registration 2025”,
“acceptedAnswer”: {
“@type”: “Answer”,
“text”: “Registration is free of cost. Just fill your details and join the CSC network. If you have questions, please feel free to ask.”
}
}
, {
“@type”: “Question”,
“name”: “Can I get CSC id without tec?”,
“acceptedAnswer”: {
“@type”: “Answer”,
“text”: “For the application type as CSC VLE, it is mandatory to have a TEC Certificate Number. Applicant can register at https://www.cscentrepreneur.in/register for TEC Certification.”
}
}
]
}