Bihar Board ninth Admission 2025 – नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 8वीं पास कर चुके हैं, तो आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को Bihar Board Class ninth Admission 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा। इसलिए छात्रों से अनुरोध है, लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े…..
Bihar Board ninth Admission 2025 ~ OverAll
Nama Of The Board |
Bihar Faculty Examination Board, Patna |
Title Of The Article |
Bihar Board ninth Admission 2025 – कक्षा 9वीं में नामांकन की प्रकिया शुरू, जाने कैसे होगी नामांकन @biharboardonline.com |
Class Title |
ninth Class |
Admission Begin Date |
April 2025 |
Admission Finish Date |
Might 2025 |
Full Particulars |
Please Learn The Artical |
Official Web site |
biharboardonline.com |
Bihar Board ninth Admission 2025 ~ सम्पूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से कक्षा 8वीं में नामांकित छात्र/छात्रा का वार्षिक परीक्षा होने के बाद रिजल्ट कार्ड को भी प्रकाशित कर दिया गया हैं । अब सभी छात्र/छात्रा का कक्षा 9वीं में नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से पूरा की जाएगी। सभी छात्र/ छात्रा का को अपने विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र यानि कक्षा 8वीं को सर्टिफिकेट लेना होगा। उसके बाद विद्यार्थीयों को अपने ही गांव के 10+2 विद्यालय में नामांकन लेना होगा।
हालांकि कि विद्यार्थी कक्षा 9वीं में नामांकन किसी ही विद्यालय में ले सकते हैं। परंतु बिहार सरकार की माने तो छात्र/ छात्रा वहां पे नामांकन ले जहां से उसको रोज कक्षा आने जाने में दिक्कत न हो। इसलिए विद्यार्थी से भी मैं यही कहना चाहूंगा, आप अपना नामांकन अपने गांव में ही कराए।
कक्षा 8वीं का सर्टिफिकेट कब से मिलेगा ?
दोस्तों, कक्षा 8वीं की सर्टिफिकेट जल्द ही आपके विद्यालय में मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि कि कुछ विद्यालय छात्रों को 8वीं की सर्टिफिकेट देना शुरू भी कर दिया हैं।
दोस्तों बिहार सरकार ने इस साल “डिजिटल विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र” भी जारी किया हैं। यह प्रमाण पत्र उन छात्र/ छात्रा के लिए हैं, जो छात्र/ छात्रा बिहार से बाहर रहते हैं। और आगे की पढ़ाई बिहार से बाहर रहकर करना चाहते हैं। उनको ऑनलाइन के माध्यम से यह प्रमाण पत्र स्कूल के प्रधान अध्यापक के द्वारा प्रदान कराया जाएगा। नीचे आप डिजिटल स्थानांतरण प्रमाण पत्र का डेमो फोटो देख सकते हैं –
कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए छात्र/ छात्रा को निम्न आवश्यक दस्तावेज लगेंगे, जो निम्न हैं –
- कक्षा 8वीं का विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज 4 फोटो
- ईमेल I’d
- Cell Quantity
- सिग्नेचर
- जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- आवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अभिभावक का सिग्नेचर
- एडमिशन Price (₹300-₹900)
- आदि
Bihar Board ninth Admission 2025 Type fill-up कैसे भरें ?
दोस्तों, जब आप एडमिशन के लिए विद्यालय में जाएंगे तो आपको एक एडमिशन फॉर्म दिया जाएगा, उस फॉर्म को आपको बहुत ही ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े….उसके बाद Steps Smart Steps भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको अपने माता या पिता से सिग्नेचर करना होगा। फिर एडमिशन फॉर्म को नामांकन शुल्क के साथ जमा करना होगा। उसके बाद आपको नामांकन का एक छोटा सा रसीद दिया जाएगा। जिसमें आपका नामांकन कक्षा 9वीं के किस सेक्शन में हुआ तथा आपका Roll Quantity क्या हैं? इसकी जानकारी दिया जाएगा।
कक्षा 9वीं की पढ़ाई कब से शुरू होगी ?
दोस्तों, कक्षा 9वीं की पढ़ाई 1 मई 2025 से बिहार के सभी 10+2 विद्यालय में शुरू कर दी जाएगी। कक्षा के नामांकन के अगले 3 महीने बाद ही तिमाही परीक्षा भी लिया जाएगा। इसलिए छात्रों से अनुरोध हैं, कृपया करके अपनी तैयारी को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक करें….!
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Bihar Board ninth Admission 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।
ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। तथा यह लेख कैसा लगा pls कमेंट्स field में जरूर बताए।
FAQs
बिहार बोर्ड 9वीं की तैयारी कहां से करें ?
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं की बेहतर तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप प्रत्येक दिन अपने विद्यालय जाएं। यदि विद्यालय की पढ़ाई बेहतर नहीं हैं, तो आप अपने गांव या शहर के सबसे अच्छे कोचिंग संस्थान को विजिट करें। जिससे आपकी तैयारी बेहतर हो सकती हैं।
यदि आपको कही जाने का मन न या अनुमति नहीं हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपनी तैयारी को पूरा करें। क्योंकि ऑनलाइन में भी बहुत अच्छे अच्छी शिक्षक गण हैं जो आपको बिल्कुल फ्री में कक्षा 9वीं की तैयारी करा देंगे।