Free On-line Programs 2025 – बहुत सारी ऐसी संस्था है जो 2025 में आपको free on-line programs दे रही है जहां से आप अलग-अलग talent सीख सकते हैं। स्किल सीखना आज जितना आसान हुआ है उतना कन्ज्यूरिंग भी हो गया है क्योंकि बहुत सारे course मौजूद हैं बहुत सारे मुफ्त कोर्स भी हैं लेकिन वह काम करेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में फाउंडेशन स्पॉन्सर कोर्स एक अच्छा और impactful तरीका हो सकता है स्किल सीखने के लिए। अगर कोई basis से कोर्स जुड़ा हुआ है तो वह कोर्स अच्छा होगा इसकी एक गारंटी हो जाती है। बहुत सारे ऐसे फाउंडेशन है जो आज coding, designing, communication, digital advertising and marketing के बहुत सारे कोर्स को फ्री में करवा रहे हैं। आपको ऐसे कौन से basis course करना चाहिए इसके लिए कैसे अप्लाई करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में दी गई है।
Additionally Learn
- Open Ebook Examination Technique – सिर्फ Copy नहीं, Idea चाहिए!
- संगठित Studying Path कैसे बनाएं – कक्षा 1 से 12, फिर School तक की स्मार्ट योजना
- Examine Reels Technique – 2025 में Scholar के लिए New Studying Hack
Basis Sponsored On-line Programs क्या होता है और क्यों Helpful होते है?
Basis Sponsored Course का मतलब एक ऐसे course से है जिसमें पढ़ने का कोई पैसा नहीं लगता है। असल में फाउंडेशन खुद फंड करती है ताकि कोई भी आकर के वहां शिक्षा प्राप्त कर सके। यहां पर पूरी फाइट कंटेंट मिलता है अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट को संस्था अपने साथ जोड़ती है और विद्यार्थियों को उचित और अच्छी शिक्षा देती है। इसके अलावा यहां पर लड़की पिछड़ा वर्ग और गांव के लोगों को भी एक समान का दर्जा दिया जाता है और बराबर शिक्षा दी जाती है। इसके बाद इस तरह की संस्था में प्लेसमेंट के लिए सपोर्ट भी होता है यह आपकी इंटर्नशिप लगवाती है और जल्दी हायरिंग करने में मदद करती है।
High Basis और उनके Free Course Packages 2025
2025 में कौन-कौन सा फाउंडेशन है जहां से आप आसानी से course कर सकते हैं इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –
- NASSCOM Basis – FutureSkills Prime
- TATA STRIVE
Reliance Basis - Azim Premji College Programs
- Fb + UNDP GOAL Program
- Anudip Basis
इन Programs को कहां और कैसे ढूंढे?
आप इन सभी वैल्युएबल कोर्स को कैसे ढूंढ सकते हैं और कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –
- सबसे पहले आपको गूगल पर Free Programs for Indian Youth सर्च करना है।
- इसके बाद आपको बहुत सारे NGO के या बड़े-बड़े संस्था के नाम दिखेंगे उनके कोर्स को जाकर चेक करना है।
- इसके अलावा फ्री कोर्स के बहुत सारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप होते हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं और उनके साथ जुड़ सकते हैं।
- इसके अलावा Goonj, Educate for India, Quest Alliance जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप कोर्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा लिंकडइन पर भी आप कोर्स या लर्निंग जैसी चीजों को सर्च करेंगे तो बहुत सारी जानकारी मुफ्त में मिलेगी।
Software Course of – Step By Step कैसे करें
अगर आपको इनमें से किसी भी कोर्स को प्राप्त करना है तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाना है। वहां आपको अलग-अलग कोर्स और प्रोग्राम मिलेगा आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी का चयन करें।
- आपने जिस course का चयन किया है वहां पर eligibility standards लिखी होगी आप अपने उम्र और इनकम सर्टिफिकेट को दिखा करके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा और अपनी कुछ साधारण जानकारी देनी होगी जैसे आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और कुछ अन्य साधारण जानकारी।
- इसके बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो इनकम सर्टिफिकेट और पिछले क्लास की मार्कशीट होगी।
- इन सभी डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद आपको व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए खुद को कंफर्म करना होगा उसके बाद आपको संस्था के तरफ से कॉल आएगा और एक लिंक दिया जाएगा जहां से आप इस सुविधा का हिस्सा बन सकते हैं।
किन College students को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा इन कोर्स से?
अगर आप इस basis course की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो वर्तमान समय में कौन से विद्यार्थी को यह सुविधा दी जाती है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है –
- आपको बता दे कि इस तरह के कोर्स में गांव के विद्यार्थी को जोड़ा जाता है ताकि उन्हें आज के जमाने के expertise सीखने का मौका मिले।
- इसके बाद इस कोर्स में उनका जोड़ा जाता है जो पहली बार ग्रेजुएशन कर रहे हैं और ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में है।
- इसके बाद इस तरह के कोर्स में माइनॉरिटी ग्रुप और लड़कियों को भी महत्व दिया जाता है ताकि इंटरनेट के माध्यम से उन्हें अलग-अलग जानकारी मिले और वह खुद को और बेहतर बना सके।
- इसके अलावा इस तरह के कोर्स में ऐसे विद्यार्थियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिनका इनकम बैकग्राउंड बहुत कम है क्योंकि उनके करियर को बेहतर बनाने की संभावना इस तरह के संस्था से जुड़ी होती है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Free On-line Programs 2025 में आप कहां से कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा basis स्पॉन्सर्ड कोर्स फ्री नहीं बल्कि डायरेक्शन देने वाला प्रोग्राम होता है यहां आपको फ्री में कोर्स मिलता है और सही में डायरेक्शन दिया जाता है यह कोर्स उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिनके पास टैलेंट है लेकिन एक्सेस नहीं है। अब स्कॉलरशिप का इंतजार मत कीजिए तुरंत अलग-अलग संस्था के वेबसाइट पर जाकर कुछ दिनों के लिए स्किल को पकड़िए उसे पढ़िए और इंडस्ट्री में काम प्राप्त कीजिए।